आंख मारने वाले वीडियो से भी जबरदस्त हैं Priya Prakash Varrier की ये अदाएं, वीडियो हुआ वायरल
प्रिया कर रही थीं ट्रेंड
गाना रिलीज किए जाने के बाद से ही प्रिया प्रकाश वर्रिएर ट्विटर पर ट्रेंड कर रही थीं. इस गाने का म्यूजिक कल्याणी मलिक ने दिया है. वहीं श्री मणि ने गाने के बोल लिखे हैं. हरिचरण और शक्तिश्री गोपालन ने इस खूबसूरत रोमांटिक नंबर को फिल्माया है.
तेलुगु एक्शन थ्रिलर में दिखेंगी प्रिया
फिल्म चेक एक तेलुगु एक्शन थ्रिलर है, जिसे चन्द्रशेखर येलेटि द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है. इसके निर्माता वी आनंद प्रसाद हैं, इनके भाव क्रिएशंस के बैनर तले ही फिल्म बन रही है. फिल्म में नितिन, रकुल प्रीत सिंह, और प्रिया प्रकाश वरियर नजर आने वाले हैं. प्रिया प्रकाश पहली बार तेलुगु फिल्म में नजर आने वाली हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
एक्टर नितिन फिल्म में एक शतरंज खिलाड़ी की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं, जिसकी जल्द ही मौत होने वाली हैं. फिल्म 26 फरवरी 2021 को रिलीज होने वाली है.
कौन हैं प्रिया प्रकाश?
बता दें, प्रिया प्रकाश वरियर सोशल मीडिया सेनसेशन बन गई थीं. साल 2017 में प्रिया प्रकाश का गाना आया था, जिसमें वे आंख मारती नजर आ रही थीं. गाना का ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद प्रिया रातों-रात स्टार बन गई थीं. ये सीन उनकी फिल्म ‘माणिक्य मलाराया पूवी’ के एक गाने का था.
Video-
ये भी पढ़ें: थोड़ा डराने, थोड़ा हंसाने आ रही Bhoot Police; स्टार्स ने बताई रिलीज डेट