
आपके दर्द को कई गुना बढ़ा देती है ये चीजें, भूलकर भी रात में न करें सेवन
मशरूम
रात के समय मशरूम (mushroom) के सेवन से बचना चाहिए. यह रात में पचाने में मुश्किल होता ही है साथ ही पेट में गैस, ब्लोटिंग, अपच, पेट दर्द और दस्त की दिक्कत हो सकती है. साथ ही इससे हाथ पैरों में दर्द भी हो सकता है.
खीरा
खीरा खाते वक्त समय का ध्यान जरूर रखें. खीरे (cucumber) की तासीर ठंडी होती है, ऐसे में रात के वक्त इसका सेवन करने से हाथ पैरों में दर्द बढ़ सकता है. 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अक्सर हाथ पैरों में दर्द की समस्या रहती है. ऐसे में रात के वक्त खीरा खाने से आपका दर्द भयानक रूप ले सकता है.
ये भी पढ़ें, सर्दियों में टमाटर सूप पीने के हैं कई फायदे, वजन के साथ दिमाग को रखता है दुरुस्त
दही और छाछ
रात के समय दही और छाछ खाने से बचना चाहिए. इनका सेवन करने से हाथ पैरों में सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है. साथ ही जिन लोगों को पहले से यह दिक्कत है उन्हें भूलकर भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
फलों का सेवन
अगर आप उन लोगों में से हैं तो हाथ पैरों के दर्द से जूझते हैं तो रात में भूलकर भी फल (fruits) न खाएं. इससे आपको नींद की समस्या और अगले दिन थकान हो सकती है.
मीठी चीजें
कई अध्ययनों से पता चलता है कि प्रोसेस्ड शुगर शरीर में प्रो इन्फ्लामेट्री तत्व को बढ़ाता है जिसके चलते जोड़ों में सूजन और दर्द की समस्या हो जाती है. इसलिए रात के समय ऐसी चीजें अवॉइड करें जिसमें चीनी (suger) की मात्रा अधिक होती है.
सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(नोट: कोई भी उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें)
https://zeenews.india.com/hindi/health/these-food-are-harmful-if-you-are-suffering-from-hand-and-leg-pain/775216
You must log in to post a comment.