
ट्रंप ने चुनाव में धांधली को लेकर लगाया ये बड़ा आरोप, जो बाइडेन ने किया पलटवार
डोनाल्ड ट्रंप का आरोप
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं आज रात बयान जारी करूंगा. एक बड़ी जीत.’ इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव में आगे चल रहे हैं. नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है. हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे. मतदान बंद होने के बाद वोटिंग क्यों?’
I will be making a statement tonight. A big WIN!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 4, 2020
जो बाइडेन ने किया पलटवार
डोनाल्ड ट्रंप के आरोप पर डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने पलटवार किया और ट्वीट कर कहा, ‘इस चुनाव में विजेता घोषित करने का काम मेरा या डोनाल्ड ट्रंप का नहीं हैं. यह मतदाताओं का अधिकार है.’
It’s not my place or Donald Trump’s place to declare the winner of this election. It’s the voters’ place.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 4, 2020
ट्विटर ने छुपाया डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट
ये भी पढ़ें- US Presidential Election 2020: ट्रंप जीतें या बाइडेन, भारतीयों के मतलब की है ये बात
बहुमत के करीब बाइडेन
ताजा आंकड़ों के अनुसार 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ में से बाइडेन 220 और ट्रंप 213 पर जीत दर्ज कर चुके हैं/आगे चल रहे हैं. जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीटों का अंतर कम हो गया है और कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बहुमत के लिए 270 का जादुई आंकड़ा जरूरी है. इलेक्टोरेल वोट की कुल संख्या 538 है.
VIDEO
https://zeenews.india.com/hindi/world/we-are-up-big-but-they-are-trying-to-steal-the-election-says-donald-trump/779307
You must log in to post a comment.