
ब्राजील में नियम बदलने को मजबूर हुई Apple, पहले की तरह देना होगा चार्जर
एपल का आईफोन के साथ चार्जर नहीं देने का फैसला फ्रांस को छोड़कर सभी देशों में प्रभावी है. लेकिन अब ब्राजील (Brazil) में भी Apple को फोन के साथ चार्जर देना होना. कंपनी ने कार्बन एमिशन कम करने का हवाला देते हुए बॉक्स में चार्जर और इयरफोन्स न देने का फैसला किया था. लेकिन उसकी ये दलील ब्राजील में काम नहीं आई.
अक्तूबर में नोटिस, दिसंबर में फैसला
ब्राजील ने Apple से कहा है कि कंपनी को हर हाल में अपने कस्टमर्स को बॉक्स में चार्जर भी देना होगा. दरअसल ब्राजील के Sao Paulo राज्य सरकार ने अक्तूबर में एपल से पूछा था कि उसने आईफोन के साथ ईयरफोन और चार्जर देना बंद क्यों किया है. एजेंसी ने कहा है कि चार्जर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के साथ मिलने वाला अहम हिस्सा है और एपल ने अभी तक ऐसा कोई भी सबूत नहीं दिया है जिससे साबित हो कि उसका फैसला पर्यावरण के हित में है.
ये भी पढ़ें- सैर करते हुए खो गई ये खूबसूरत महिला, 2 देशों की पुलिस कर रही तलाश; गहराया रहस्य
नहीं काम आई Apple की सफाई
एपल (Apple) ने अपनी सफाई में कहा था कि उसके यूजर्स के पास पहले से ही चार्जर हैं. जिनसे वो अपना नया आईफोन चार्ज कर सकते हैं, लेकन हकीकत कुछ और है. दरअसल नए आईफोन के साथ मिलने वाला केबल पुराने चार्जर को सपोर्ट नहीं कर रहा है. ब्राजील की Sao Paulo राज्य सरकार ने एपल को पहले की तरह नए आईफोन के साथ चार्जर देने का आदेश दिया है. इसकी पुष्टि Sao Paulo की कंज्यूमर प्रोटेक्शन एजेंसी Procon-SP ने की है.
ये भी पढ़ें- Vi New REDX Family Postpaid Plan, जानें इसके फायदे
लेकिन कंपनी अलग से चार्जर बेच रही है जिसे देख कर साफ है कि कंपनी का चार्जर न देने का फैसला सिर्फ प्रोडक्ट की लागत बचाकर ज्यादा पैसा कमाना है. ऐसे में भविष्य में और कई देशों की सरकार के आदेश पर कंपनी को अपने फैसले पर बदलाव करने को मंजूर होना ही पड़ेगा.
LIVE TV
https://zeenews.india.com/hindi/world/apple-have-to-give-charger-as-earlier-to-customers-in-brazil-know-the-reason/799013
You must log in to post a comment.