
मलेशिया के टापू पर कैसे पहुंचे 26 रोहिंग्या मुस्लिम, लापता होने के बाद थी डूबने की आशंका
एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी जावावी अब्दुल्ला ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान अन्य 26 रोहिंग्या वहां से मिले. उन्होंने बताया कि 12 पुरुष, 10 महिलाएं और चार बच्चे वहां से मिले हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय मछुआरे इन्हें एक बड़ी नौका तक पहुंचा रहे थे. अबदुल्ला ने एक बयान में कहा कि पूछताछ के लिए सभी को हिरासत में ले लिया गया है और अब उन्हें आव्रजन विभाग के हवाले किया जाएगा. इस बीच, दो अन्य रोहिंग्या प्रवासियों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
मानव तस्करी और अवैध अप्रवासन बड़ी समस्या
मानव तस्करी की समस्या से दुनिया के सभी देश जूझ रही है. अवैध तरीके से दूसरे देशों में बसने की कोशिशें लगातार जारी हैं. मानव तस्करी कराने वाले लोग खतरनाक रास्तों से सीमा पार कराने का लालच देकर इन लोगों से पैसा वसूलते हैं और बाद में उन्हे उनकी किस्मत के हवाले करके निकल जाते हैं. बेहतर जिंदगी की तलाश में अवैध तरीकों से दूसरे देश में दाखिल होना कोई नई बात नहीं है. रोहिंग्या मुसलमानों के विस्थापन की समस्या से इतर इस समुदाय के लोगों के दूसरे देशों में दाखिल होने की ख़बरें अक्सर सामने आती रहती हैं, कई देशों की पुलिस, सीमा सुरक्षा बल और नौसेना ऐसे मामले रोकने के लिए प्रेटोलिंग करती हैं.मलेशिया में ऐसी ही एक चेकिंग के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ.
https://zeenews.india.com/hindi/world/26-rohingya-found-hiding-on-malaysian-coast/719276
You must log in to post a comment.