
महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का शिलान्यास करेंगे PM Modi, CM Yogi रहेंगे मौजूद
सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद
इसमें महाराजा सुहेलदेव की एक घोड़े पर सवार प्रतिमा की स्थापना, कैफेटेरिया, अतिथि गृह और बच्चों के पार्क जैसी विभिन्न पर्यटक सुविधाओं को शामिल किया गया है. सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा विस्तृत कार्य योजना बनाकर महाराज सुहेलदेव के शौर्य, बलिदान एवं अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित पुस्तकों व अभिलेखों का डिजिटल संस्करण तैयार किया जायेगा. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल चित्तौरा, बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्मारक भूमिपूजन कार्यक्रम तथा विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ मौजूद रहेंगें.
कौन थे महाराजा सुहेलदेव?
महाराजा सुहेलदेव के बारे में कहा जाता है कि 11वीं शताब्दी में महमूद गज़नवी के सेनापति सैयद सालार गाजी को मार गिराया था. महाराजा सुहेलदेव की पहचान मुस्लिम आक्रमणकारी को हराने की है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने इसे वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र स्टंट करार देते हुए रविवार को कहा कि पंचायत चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी महाराजा सुहेलदेव का नाम भुनाने की कोशिश में है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे PM Modi और पार्टी अध्यक्ष JP Nadda
राजभर ने कहा, वोटों की खेती करना चाहती है बीजेपी
सुभासपा के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बातचीत में कहा, ‘आने वाले महीनों में प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं और उसके बाद विधानसभा चुनाव होंगे. प्रदेश के 18 जिलों के जाट किसानों ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है, इसलिए इस पार्टी ने अब राज्य के पूर्वी हिस्सों पर अपनी नजरें गड़ा दी है, जहां राजभर मतदाताओं का दबदबा है. बीजेपी सुहेलदेव के नाम पर वोट की खेती करना चाहती है.’
You must log in to post a comment.