रक्तदान करने से पहले ये बातें जान लें, इन 5 लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए
1. जिन लोगों ने टैटू बनवाया हो या पियरसिंग करवायी हो
अगर आपने स्किन से जुड़ा कोई भी ट्रीटमेंट करवाया हो, टैटू (Tattoo) बनवाया हो या फिर Piercing यानी स्किन में छेद करवाया हो (नाक, कान, नेवल कहीं भी) तो उस व्यक्ति को कम से कम 4 महीने तक रक्तदान नहीं करना चाहिए. इसका सबसे अहम कारण ये है कि हेपेटाइटिस वायरस को ट्रांसफर से होने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- टैटू बनवाने वाले हो जाएं सावधान, हो सकता है हार्ट अटैक का खतरा
2. जिन लोगों को सर्दी-जुकाम या फ्लू हो
अगर किसी व्यक्ति को सर्दी-जुकाम या फ्लू (Cold and Flu) हो तो उन्हें भी पूरी तरह से स्वस्थ होने तक ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए. रेड क्रॉस सोसायटी भी इस पॉलिसी का पालन करती है ताकि ब्लड डोनेट करने वाले व्यक्ति से खून चढ़ाने वाले व्यक्ति में फ्लू के वायरस को फैलने से रोका जा सके.
3. किसी बीमारी के इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स का सेवन किया हो
जिन लोगों को बीते 2 हफ्ते में किसी भी तरह का इंफेक्शन (Infection) हुआ हो और उसके इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) का इस्तेमाल हुआ हो उन लोगों को 10-15 दिन के बाद ही ब्लड डोनेट करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे कई इंफेक्शन होते हैं जो खून में भी ट्रांसफर हो सकते हैं. रक्तदान करने वाले डोनर को अगर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जिसके इलाज के लिए वे एंटीबायोटिक्स का सेवन कर रहे हों उन्हें भी ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- एंटीबायोटिक्स कैसे काम करते हैं और इनका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है
4. अगर आप अंडरवेट हैं या आपका वजन सामान्य से कम है
रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन कम से कम 50 किलो अवश्य होना चाहिए और उसकी सेहत भी पूरी तरह से ठीक होनी चाहिए. 18 साल से कम उम्र के ब्लड डोनर्स के लिए भी हाइट और वेट की स्पेसिफिक जरूरतें होती हैं और उन्हें पूरा करने वाले लोग ही ब्लड डोनेट कर सकते हैं.
5. इन लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए
– जिन्हें बीते एक साल में जॉन्डिस या हेपेटाइटिस की बीमारी हुई हो
– वैसे लोग जिन्हें किसी भी तरह का कैंसर हुआ हो या कैंसर का इलाज चल रहा हो
– मुंहासों के इलाज के लिए किसी तरह की दवा खा रहे हों
– किसी खास तरह की बीमारी के लिए टीकाकरण हुआ हो
https://zeenews.india.com/hindi/health/remember-these-points-before-donating-blood-these-five-people-must-never-donate/853808