
वजन कंट्रोल करना है, वो भी बिना एक्सरसाइज? तो फाइबर डाइट लें, जानिए इसके फायदे
किन चीजों में मिलते हैं फाइबर
फाइबर सब्जियों, फलों, मेवो, अनाज में मिलता है. विशेषज्ञों का कहना है कि फाइबर, मोटापे, कैंसर, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी अनेक बीमारियों से बचाते हैं. फाइबर दो तरह के होते हैं, एक घुलनशील फाइबर और दूसरे अघुलनशील फाइबर. घुलनशील फाइबर पानी में घुल जाते हैं और ये फलों, बीन्स, ज्वार, मेवो और सब्जियों में मिलते हैं.
वहीं अघुलनशील फाइबर पानी में नहीं घुलते हैं. ये फलों, मेवो, सब्जियों और खासकर साबुत अनाज में मिलते हैं.
वजन रखते हैं कंट्रोल
जो लोग अपना वजन कंट्रोल रखना चाहते हैं और मोटापे से बचना चाहते हैं तो डाइट में फाइबर का इस्तेमाल काफी फायदा पहुंचाता है. फाइबर इंसान को पेट भरा हुआ है महसूस कराते हैं. जिससे लोग ज्यादा खाना नहीं खाते और उनका वजन नियंत्रित रहता है. साथ ही फाइबर शरीर में शुगर को खून में मिलने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं. जिससे इंसान को ब्लड शुगर लेवल सामान्य रहता है.
पाचन रहता है ठीक
फाइबर को डाइट में शामिल करने से पाचन ठीक रहता है. हमारे पाचन तंत्र में पाए जाने वाले अच्छे बैक्टीरिया के लिए फाइबर जरूरी होते हैं. बता दें कि खाना पचाने में इन गुड बैक्टीरिया की खासी अहमियत होती है. अगर इन गुड बैक्टीरिया को फाइबर नहीं मिलते हैं तो यह हमे ही नुकसान पहुंचा सकते हैं.
दिल की बीमारियों से करते हैं बचाव
कई स्टडीज में पाया गया है कि डायटरी फाइबर हमारे दिल के लिए भी अच्छे हैं. इनसे हमारा ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है और हमारे हृदय को इसका फायदा मिलता है. फाइबर हमारे शरीर के लिए खराब कोलेस्ट्रोल को कम करता है.
पेट के अल्सर से करते हैं बचाव
फाइबर पेट में अल्सर होने से रोकते हैं. साथ ही खाने के डाइजेशन और उसके एक्सक्रीशन में भी फाइबर काफी मददगार होते हैं.
https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/weight-loss-control-fiber-is-very-beneficial-helpful-health-news-ngmp/874139
You must log in to post a comment.