
वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर की लंबी छलांग, ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे
पहली पारी में 42 रन पर 6 विकेट सहित मैच में 7 विकेट चटकाने वाले होल्डर ने करियर के बेस्ट 862 रेटिंग अंक हासिल किए हैं जो अगस्त 2000 में कर्टनी वाल्श के 866 अंक के बाद किसी वेस्टइंडीज के गेंदबाज के सर्वाधिक रेटिंग अंक हैं. कोरोना वायरस महामारी की वजह से मार्च से मैदान पर नहीं उतरने वाले भारतीय क्रिकेटरों ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में अपनी जगह बरकरार रखी है.
Victory in the first Test
No.2 in the bowling rankingsThere’s more for the West Indies captain to celebrate this week: Jason Holder has also achieved his career-high rating in the @MRFWorldwide bowling and all-rounder rankings pic.twitter.com/QotCChUecr
— ICC (@ICC) July 14, 2020
कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमश: 7वें और 9वें स्थान पर हैं. जसप्रीत बुमराह 7वें स्थान के साथ गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 10 इकलौते भारतीय हैं. होल्डर पहले टेस्ट के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में 35वें स्थान पर कायम हैं और ऑलराउंडरों की लिस्ट में करियर के सर्वश्रेष्ठ 485 अंक के साथ टॉप पर हैं.
दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने भी करियर के बेस्ट 431 रेटिंग अंक हासिल किए हैं. जो रूट की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की अगुआई करने वाले स्टोक्स रोज बाउल में 43 और 46 रन की पारियों के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 9वें स्थान की बराबरी की जो उन्होंने पिछले साल नवंबर में हासिल किया था.
How good was our Skipper with the ball in this match! top Skip#WIReady #ENGvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/2Ewd7NHRNU
— Windies Cricket (@windiescricket) July 12, 2020
मैच में 6 विकेट की बदौलत स्टोक्स गेंदबाजी सूची में 3 स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 30 और 42 रन की पारियों के बाद पहली बार टॉप 30 में जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि मैच में 86 रन बनाने वाले जैक क्रॉउले टॉप 100 में शामिल हो गए.
मैच में 9 विकेट चटकाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने शेनन गैब्रियल एक स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर पहुंचे. उन्हें 46 अंक का फायदा हुआ जिससे वह रविंद्र जडेजा (722) से 4 अंक आगे निकल गए.दूसरी पारी में 95 बनाकर वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जर्मेन ब्लैकवुड 14 स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि शेन डाउरिच करियर के सर्वश्रेष्ठ 37वें स्थान पर है. डाउरिच ने 61 और 20 रन की पारियां खेली.
(इनपुट-भाषा)
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/west-indies-captain-jason-holder-moves-up-to-second-spot-in-icc-rankings-after-southampton-test/711572
You must log in to post a comment.