
स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाते ही इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर का खुलासा, इस वजह से दबाव महसूस कर रहे थे
ब्रॉड इंग्लैंड के लिए टेस्ट में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ब्रॉड ने इस मैच में 33 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. ब्रॉड ने इस मैच में 45 गेंदों पर 9 चौके एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए.
* runs
ballsStuart Broad has smashed his way to his first Test half-century since 2017! #ENGvWI pic.twitter.com/rQYjHF10sk
— ICC (@ICC) July 25, 2020
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकार्ड इयान बॉथम (Ian Botham) के नाम हैं. उन्होंने 1981-82 में भारत के खिलाफ दिल्ली में 28 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था. दूसरे नंबर पर भी बॉथम ही हैं. बॉथम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ द ओवल में 32 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था.
Broad’s innings comes to an end for 62 from just 45 balls
He has boosted England to 356/9 #ENGvWI SCORECARD https://t.co/cyr5kcI2bj pic.twitter.com/nNhHtbs0OR
— ICC (@ICC) July 25, 2020
ब्रॉड, पूर्व बल्लेबाज एलन लैम्ब (Allan Lamb) और पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फिलटॉफ (Andrew Flintoff) के साथ इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. लैंब ने 1991-92 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 गेंदों में ही अर्धशतक जमाया था. वहीं फिलंटॉफ ने 2001-02 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 33 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था.
वैसे टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के रिकार्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) के नाम हैं जिन्होंने 2014 में अबु धाबी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 गेंदों पर 50 रन पूरे किए थे.
(इनपुट-आईएएनएस)
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/stuart-broad-smashes-joint-3rd-fastest-fifty-for-england-in-test-cricket/717896
You must log in to post a comment.