Canada: जस्टिन ट्रूडो कैबिनेट में फेरबदल, Navdeep Bains का इस्तीफा बनी वजह
ट्रूडो की ताजपोशी में बैंस की भूमिका
नवदीप बैंस ने 2013 में कनाडा (Canada) ट्रूडो के नेतृत्व हासिल करने में एक अहम भूमिका निभाई थी. बैंस (43) ने मंगलवार को एक वीडिया बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि परिवार के साथ कहीं अधिक वक्त बिताने के लिए वह राजनीति से सन्यास ले रहे हैं. उनके अगले चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है. हालांकि, बैंस ने कहा कि वह अगले चुनाव के दौरान प्रचार अभियान में एक भूमिका निभाएंगे.
कनाडा की सरकार में अब सिर्फ दो सिख मंत्री
बैंस, 2015 में ट्रूडो द्वारा कैबिनेट मंत्री नियुक्त गये चार सिखों में एक थे. अब ट्रूडो के मंत्रिमंडल में सिर्फ दो सिख मंत्री रह गये हैं. पूर्व अंतरिक्षयात्री एवं परिवहन मंत्री मार्क गार्नेउ को नया विदेश मंत्री बनाया गया है, जबकि फ्रांकवा फिलीप शैंपेज को नवाचार, विज्ञान एवं उद्योग मंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut को याद आई बचपन की लोहड़ी, सुनाया मजेदार किस्सा
कनाडा की राजनीति में सिखों की भूमिका
गौरतलब है कि भारत और कनाडा की जनसंख्या में लगभग 2 फीसदी की हिस्सेदारी सिखों की है. कनाडा में 2019 में हुए चुनावों में 18 सिख सांसद चुने गए थे. बताते चलें कि कनाडा के ऑन्टैरियो राज्य से 10 सिख, ब्रिटिश कोलंबिया से 4, अल्बर्टा से 3 और क्यूबेक से एक सिख सांसद चुना गया था.
LIVE TV
https://zeenews.india.com/hindi/world/justin-trudeau-shuffles-cabinet-after-indian-origin-minister-navdeep-bains-quits/827226