Cheteshwar Pujara की बेटी के बर्थडे पर Rohit Sharma की बेटी और इन क्रिकेटर्स के बच्चों का धमाल, वायरल हो रहा Video
धूमधाम से बना पुजारा की बेटी का बर्थडे
भारतीय टीम की दीवार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बेटी अदिति का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. इस मौके पर भारतीय खिलाड़ियों और उनकी फैमिली भी मौजूद थी. पुजारा की बेटी अदिति को उनसे बर्थडे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बच्चों ने बेहद खास अंदाज में विश किया.
Pujara’s daughter ‘adithi’ birthday celebration pic.twitter.com/tPH0LMimuh
— kavana (@KLRxoxoo) February 22, 2021
रोहित की बेटी ने इस अंदाज में किया विश
रोहित (Rohit Sharma) की बेटी समायरा ने अदिति को एक स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया. समायरा ने अदिति के लिए गाना गा कर जन्मदिन की बधाई दी.
A Sharma – Pujara partnership is developing off the field too
Here’s a cute birthday wish from Samaira for Cheteshwar Pujara’s daughter Aditi #OneFamily #MumbaiIndians @ritssajdeh pic.twitter.com/m7aJ2gHjLy
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 22, 2021
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बेटी समायरा के हाथ में माइक है और वह काफी क्यूट तरीके से पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बेटी को विश कर रहीं हैं. सोशल मीडिया पर पुजारा की बेटी का बर्थडे वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) से परमिशन लेने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में अपनी फैमिली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन कुछ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/cheteshwar-pujara-daughter-birthday-rohit-sharma-hardik-pandya-ajinkya-rahane-daughters-video-viral/853722