
Corona Vaccine: Sputnik V और Pfizer में किसका टीका कितना प्रभावी, जानिए ये दावा
Sputnik V:Immunity from COVID-19- 2 साल
सेंटर के शोध के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता देने के मामले में रूसी (Russia) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) Sputnik V फिलहाल ज्यादा प्रभावी है. सेंटर ने अमेरिका, रूस और अन्य देशों में बनी वैक्सीन का अध्यन करके तुलनात्मक आंकड़े जारी किए हैं.
ये भी देखें- Kiss के जरिए कोरोना फैला रही है 22 साल की ये मॉडल, लोगों को कर रही संक्रमित
Sputnik V Vs Pfizer & BioNTech
तुलनात्मक शोध के मुताबिक रूस की स्पुतनिक V की तुलना में Pfizer और BioNTech की कोरोना वैक्सीन, लोगों को सिर्फ 4 से 5 महीने तक के लिए ही सुरक्षित रख सकेगी. लोगुनोव के मुताबिक जिन लोगों को वैक्सीन की दो खुराक दी गई उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता की दर 91.4 प्रतिशत पाई गई. चूंकि दोनों टीकों के बीच 21 दिन का गैप रखना होता है इसलिए नतीजों के लिए 21 दिन के अंतराल का भी ध्यान रखना होता है.
संयुक्त बयान में ये भी कहा गया कि स्पुतनिक V वैक्सीन का प्रभावकारिता विश्लेषण प्लेसबो ग्रुप (Placebo group) के 78 पुष्ट मामलों के आधार पर जारी किया गया है.
वैश्विक कोरोना टीकाकरण का आंकलन
रूस में बीते सोमवार तक 26,000 से ज्यादा वालंटियर्स ने देश के 29 चिकित्सा केंद्रों पर चल रहे टीकाकरण की टेस्टिंग के नतीजों के अध्यन में शामिल हुए थे. वर्तमान में, बेलारूस, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), और वेनेजुएला जैसे देशों में फेज-3 के ट्रायल चल रहे हैं.
इस बीच भारत में भी कोरोना वैक्सीन का निर्माण अंतिम चरण में हैं और जल्द ही भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को लेकर खुशखबरी आने वाली है.
LIVE TV
https://zeenews.india.com/hindi/world/developers-says-sputnik-v-likely-to-give-2-years-covid-19-immunity-pfizer-upto-5-months/807516
You must log in to post a comment.