
Dhanashree Verma ने Ranbir Kapoor के इस गाने पर लगाए ठुमके, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें- बेटे Agastya को एक पल के लिए दूर नहीं कर पातीं Natasa Stankovic, देखें PHOTOS
यूएई से लौटने के बाद धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने ऐलान किया था कि वो जल्द अपना नया डांस वीडियो रिलीज करेंगी. इस बार उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (Ae Dil Hai Mushkil) फिल्म का गाना क्यूटी पाइ (Cutipie) को चुना है. वीडियो में उनके साथ 2 और मेल डांसर भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं
धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर और डांसर हैं, वो अकसर अपने डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं. आईपीएल खत्म होने के बाद चहल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) पर हैं. वो सिडनी (Sydney) में पहले वनडे मैच की तैयारी कर रहे हैं हैं. वहीं धनश्री यूएई (UAE) से वापस मुंबई (Mumbai) लौट चुकी हैं, जहां वो अपने प्रोफेशन से जुड़े काम का लुत्फ उठा रही हैं.
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/yuzvendra-chahal-fiance-dhanashree-verma-rock-the-dance-floor-with-ranbir-kapoor-starter-movie-ae-dil-hai-mushkil-song-cutipie/792934
You must log in to post a comment.