
Farmers Protest: किसान आंदोलन का निकलेगा हल, बस 2 दिन और!
राहुल गांधी पर निशाना
कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) और वामपंथी (Left) लोग किसानों की समस्या का हल नहीं निकलने देना चाहते. उन्होंने कहा, ‘अन्नदाता तो निश्चित रूप से बढ़ता चला जाएगा लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नजरों से आगे नहीं बढ़ेगा क्योंकि राहुल गांधी तो आग में घी डालने और भड़काने का काम कर रहे हैं. देश की जनता ने उनको नकार दिया है.’
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों ने स्वीकारा सरकार से बातचीत का प्रस्ताव, 29 दिसंबर को होगी अगली बैठक
किसान की जमीन नहीं छीन सकता कोई
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ से कहा है कि, ‘जब भी देश में व्यापक सुधार हुए हैं उनका असर दिखने में थोड़ा समय लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कृषि क्षेत्र में सुधार की शुरुआत की है, मैं किसान भाईयों से अपील करता हूं कि कम से कम डेढ़-दो साल इन कृषि सुधारों के असर को देख लीजिए. ये दुष्प्रचार किया गया है कि किसानों की जमीन कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के माध्यम से छीन ली जाएगी, कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता है. ये मुकम्मल व्यवस्था कृषि कानूनों में की गई है.’
राजनाथ सिंह ने कहा, एमएसपी (MSP) खत्म करने का इरादा इस सरकार का न तो कभी था, न है और न रहेगा. मंडी व्यवस्था भी कायम रहेगी. उन्होंने कहा, ऐतिहासिक कृषि सुधार से उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है जो लोग किसानों के नाम पर अपने निहित स्वार्थ साधते थे. उनका धंधा खत्म हो जायेगा इसलिए जानबूझ कर देश के कुछ हिस्सों में एक गलतफहमी पैदा की जा रही है कि हमारी सरकार MSP की व्यवस्था खत्म करना चाहती है.
LIVE TV
You must log in to post a comment.