
Hafiz Saeed के खिलाफ गैर जमानती वारंट, दिल्ली की अदालत ने इस मामले में कसा शिकंजा
मुंबई हमले के मास्टर माइंड पर शिकंजा
गौरतलब है कि सईद मुंबई हमले का भी मुख्य साजिशकर्ता है. अदालत ने इसके साथ ही तीन सह अभियुक्तों कश्मीरी व्यवसायी जहूर अहमद शाह वटाली, अलगाववादी अल्ताफ अहमद शाह उर्फ फंटूश और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से ताल्लुक रखनेवाले व्यवसायी नवल किशोर कपूर को भी अदालत के सामने पेशी के लिए वारंट जारी किया है जो फिलहाल में तिहाड़ जेल (Tihad Jail) में बंद हैं.
ED की चार्जशीट पर कार्यवाही
कोर्ट ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा धनशोधन के आरोपों में दाखिल किए गए आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया. न्यायाधीश ने वताली की कंपनी के प्रतिनिधियों को भी समन जारी किए जिनका बतौर आरोपी इस मामले में नाम आया है. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा ने अदालत को बताया कि आरोपियों ने जम्मू-कश्मीर में विध्वंसक और अन्य अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश रची थी. वहीं राणा ने अदालत को बताया कि आरोपियों ने कार्यकर्ताओं का नेटवर्क स्थापित किया, जिसका वित्तपोषण हवाला के जरिए पाकिस्तान (Pakistan) की एजेंसियों ने किया. इस दौरान विदेशों से भी चंदा जुटाया गया.
NIA की जांच पर आगे बढ़ा मामला
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में समस्याएं खड़ी करने और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश के चलते सईद, हिज्बुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन एवं अन्य के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) द्वारा हो रही पड़ताल के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मुकदमा दर्ज किया था.
LIVE TV
You must log in to post a comment.