Huawei Mate X2 फोन 8 इंच के फोल्डिंग डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
फिलहाल, Huawei ने मैट एक्स2 की अंतरराष्ट्री उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
Huawei Mate X2 specifications
डुअल-सिम (नैनो) हुवावे मैट एक्स2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 11.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,160×2,700 पिक्सल के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 456पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है। अनफोल्ड करने पर इसमें आपको 8 इंच ओलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,200×2,480 पिक्सल है। इसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 413पीपीआई पिक्सल डेंसिटी मिलती है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरिन 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G78 जीपीयू मिलता है। हुवावे मैट एक्स2 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है। जिसे हुवावे नैनो मैमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी अधिक बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.9 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और OIS सपोर्ट और f/4.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का ही चौथा कैमरा मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हालांकि, सेल्फी कैमरा के लिए कैप्शूल आकार का होल-पंच कटआउट दिया गया है, जो कि डुअल सेल्फी कैमरा का संकेत देता है।
Huawei Mate X2 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें ग्रेविटी सेंसर, इन्फ्रारेड (आईआर) सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, कम्पास, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोल्ड करने के बाद फोन का डायमेंशन 161.8×74.6×14.7mm और अनफोल्ड करने के बाद 161.8×145.8×8.2mm हो जाता है। इस फोन का भार 295 ग्राम है।
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/huawei-mate-x2-launched-price-cny-17999-comes-8-inch-folding-display-50mp-camera-specifications-more-2-8-50-news-2376766