IND VS AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, William Pucovski हुए बाहर, Marcus Harris टीम में शामिल
पुकोवस्की की जगह हैरिस टीम में शामिल
विल पुकोवस्की (William Pucovski) की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मार्कस हैरिस (Marcus Harris) को अंतिम-11 में जगह दी है. चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से गाबा में शुरू होगा.
पुकोवस्की (William Pucovski) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए मैच से पदार्पण किया था. गुरुवार सुबह वह फिटनेस टेस्ट पास करने में विफल रहे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने बताया कि डेविड वॉर्नर के साथ हैरिस (Marcus Harris) पारी की शुरुआत करेंगे.
Sunil Gavaskar के बयान पर बोले Tim Paine, दोनों दिग्गजों में छिड़ा युद्ध
पेन (Tim Paine) क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से लिखा, ‘पुकोवस्की ने ट्रेनिंग करने की कोशिश की और वह अच्छा नहीं कर सके. हमारी मेडिकल टीम के साथ मिलकर वह कुछ काम करेंगे, लेकिन वह चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. हैरिस उनका स्थान लेंगे’.
हैरिस ने एशेज-2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है.
पेन (Tim Paine) ने कहा, ‘हैरिस हमारे बारे में काफी जानते हैं और वह शानदार खिलाड़ी हैं. वह हमारे हब में काफी दिनों से हैं. शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में उन्होंने काफी अच्छा किया है और वह मौके के हकदार हैं’.
चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन (कप्तान-विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/india-vs-australia-william-pucovski-is-ruled-out-of-brisbane-test-marcus-harris-takes-his-place/828045