
Ind vs Aus: टीम इंडिया ने तोड़ा 70 साल पुराना रिकॉर्ड, Brisbane में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
टीम इंडिया ने 70 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
टीम इंडिया (Team India) ने ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में सबसे बड़ी जीत दर्ज की और 70 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारतीय टीम ने चौथी पारी में 329 रन बनाकर सबसे बड़ा सफल रन चेज किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 1951 में विंडीज क्रिकेट टीम (Windies Cricket Team) के खिलाफ 7 विकेट गंवाकर 236 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत ने क्या कहा, जानें यहां
गाबा में सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड
टीम | रन | खिलाफ | कब |
---|---|---|---|
भारत | 329/7 | ऑस्ट्रेलिया | 2021 |
ऑस्ट्रेलिया | 236/7 | विंडीज (WI) | 1951 |
ऑस्ट्रेलिया | 219/2 | विंडीज (WI) | 1975 |
ऑस्ट्रेलिया | 190/3 | इंग्लैंड | 1982 |
ऑस्ट्रेलिया | 173/0 | इंग्लैंड | 2017 |
इंग्लैंड | 170/3 | ऑस्ट्रेलिया | 1978 |
टीम इंडिया ने गाबा में दर्ज की पहली जीत
ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया (Team India) की यह अब तक की पहली जीत है. इससे पहले साल 2003 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को इस मैदान पर बराबरी पर रोका था.
ये भी पढ़ें- ऐतिहासिक जीत में भारत ने लगाई Records की झड़ी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए शर्मनाक रिकॉर्ड
गाबा में ऑस्ट्रेलिया की 32 साल बाद हार
ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 32 साल के बाद कोई हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान में पिछली हार नवंबर 1988 में मिली थी, जब वेस्टइंडीज ने उसे नौ विकेटों से करारी शिकस्त दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 33 जीते हैं और 13 ड्रॉ रहे हैं, जबकि केवल नौ में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच टाई रहा है.
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/india-vs-australia-team-india-break-70-years-old-record-biggest-run-chase-in-gabba-brisbane/831036
You must log in to post a comment.