IND vs AUS 2nd Test: Team India को हल्के में नहें ले रहे हैं Tim Paine, Rishabh Pant पर रहेगी खास नजर
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एडिलेड (Adelaide) में पहले टेस्ट में भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट करने के बाद 8 विकेट से जीत दर्ज की. टिम पेन (Tim Paine) ने हालांकि वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘हम इस पर तवज्जो नहीं दे सकते कि उन्हें कितने मानसिक घाव लगे या वो अभी क्या सोच रहे होंगे.’
यह भी पढ़ें- INDIA vs AUSTRALIA: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, जानें किसे मिला मौका
उन्होंने कहा,‘हमें पता है कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है और वह बेहद प्रतिभाशाली टेस्ट टीम है. उसके पास कई खतरनाक खिलाड़ी हैं.’ अब तक 20 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके पेन ने कहा कि पिछले साल एशेज (Ashes) सीरीज में भी इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट में वापसी करके बराबरी की थी.
उन्होंने कहा,‘हमने इंग्लैंड में देखा कि जरा सा फोकस हटने पर क्या हो जाता है. लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं करेंगे.’ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की गैर मौजूदगी में भारत को टीम में कई बदलाव किए हैं.
टिम पेन (Tim Paine) ने कहा,‘जो खिलाड़ी उनकी टीम में आ रहे हैं , वे भी काफी खतरनाक हैं, मसलन ऋषभ पंत (Rishabh Pant). हम सकारात्मक खेल दिखाएंगे क्योंकि उन्हें जरा सी ढील देना भारी पड़ेगा.’
उन्होंने कहा,‘हमने पहला टेस्ट भले ही जीत लिया लेकिन दूसरे दिन तक भारत का दबदबा था. वो आसानी से हार नहीं मानने वाले. हम एडिलेड के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और अगर ऐसा कर सके तो आखिरी 2 टेस्ट भारत के लिए काफी कठिन होंगे.’
(इनपुट-भाषा)
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/ind-vs-aus-2nd-test-tim-paine-said-we-cant-give-an-inch-to-rishabh-pant-in-boxing-day-test-in-melbourne/814642