
Ind vs Eng: पिच को लेकर Shoaib Akhtar ने Team India पर साधा निशाना, बोले- क्या हारने के डर से ऐसा किया?
अख्तर ने टीम इंडिया पर निशाना साधा
अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल में टीम इंडिया पर निशाना साधा है. शोएब अख्तर ने कहा, ‘ऐसी पिच जहां जरूरत से ज्यादा टर्न हो और जहां मैच दो दिन में खत्म हो जाए, यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी बात नहीं है. भारत बहुत मजबूत टीम है और ऐसे में उसे टेस्ट के लिए अच्छी पिच तैयार करनी चाहिए थी.’
‘ऐसी पिच बनाने की जरूरत नहीं थी’
शोएब अख्तर ने कहा, ‘भारत इससे बेहतर पिच पर भी खेलता तो इंग्लैंड को हरा देता, लेकिन उसे ऐसी पिच बनाने की जरूरत नहीं थी. टीम इंडिया को डरने की जरूरत नहीं थी. अख्तर ने कहा, ‘क्या मेलबर्न में टीम इंडिया के लिए मददगार पिच बनाई गई थी? भारत वहां कैसे सीरीज जीता?’
भारत जैसी बड़ी टीम से बेहतर पिच की उम्मीद
शोएब अख्तर ने कहा, ‘होम एडवांटेज का मतलब समझ आता है, लेकिन मुझे लगता है इतना ज्यादा फायदा उठाना सही नहीं है. अगर भारत ने 400 रन बनाए होते और इंग्लैंड 200 पर आउट होता, तब हम कह सकते थे कि इंग्लैंड ने खराब खेल दिखाया, लेकिन यहां तो भारत भी 145 रनों पर आउट हो गया था.’
अख्तर ने आगे कहा, ‘भारत जैसी बड़ी टीम से बेहतर पिच की उम्मीद है. भारत को ऐसे विकेट तैयार करवाने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है भारत को इस बात पर ध्यान देना चाहिए. वह इससे बहुत बेहतर टीम है. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकती है तो फिर उन्हें स्पिनर्स की मददगार पिच बनाने की कोई जरूरत नहीं थी.’
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/shoaib-akhtar-pitch-controversy-india-vs-england-test-series-home-advantage/858192
You must log in to post a comment.