
IND vs ENG: Follow on से बचने के लिए Team India को बनाने होंगे 121 रन
सुंदर-अश्विन नॉट आउट
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने 6 विकेट खोकर 257 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) 33 और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 8 रन बनाकर नॉट आउट हैं.
Stumps in Chennai:
A tough day for India as they slip to 257/6 at the end of day three after bowling England out for 578
The hosts still trail by 321!#INDvENG https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/VNWXrQoWmF
— ICC (@ICC) February 7, 2021
फॉलोऑन से बचने की कोशिश
सोमवार को जब टीम इंडिया (Team India) बैटिंग के लिए पिच पर आएगी तो उसे फॉलोऑन (Follow on) बचाने के लिए 121 रन बनाने होंगे. फिलहाल इंग्लिश टीम (England Cricket Team) भारत से 321 रन आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें- जैक लीच में दिखी नाथ लॉयन की झलक, फैंस बोले-‘इसलिए ऋषभ पंत कर रहे हैं धुनाई’
शतक से चूके पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में शानदार 91 रन बनाए. डोमिनक बेस (Dominic Bess) ने उन्हें जैक लीच (Jack Leach) के हाथों कैच आउट करा दिया. पंत ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए.
पुजारा का कमाल
चेतेश्वर पुजारा ने भी ऋषभ पंत का साथ देते हुए 143 गेंदों में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्हें डोमिनिक बेस (Dominic Bess) ने रोरी बर्न्स (Rory Burns) के हाथों कैच आउट करा दिया. पुजारा ने अपनी इस पारी में 11 चौके लगाए.
Pujara falls!
An unusual dismissal, Pujara’s pull shot rebounding off the short leg fielder straight to Burns at short mid-wicket
India’s No.3 walks back for 73.#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/K4ZpwCohTt
— ICC (@ICC) February 7, 2021
डोमिनिक बेस का कमाल
इंग्लैंड के स्पिनर डोमिनिक बेस (Dominic Bess) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. उनके अलावा जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट अपने नाम किए. जैक लीच, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, और जो रूट को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ.
इंग्लैंड का विशाल स्कोर
रविवार की सुबह इंग्लैंड (England) ने 555/8 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन आज मेहमान टीम ज्यादा रन नही जोड़ सकी और 578 पर ऑल आउट हो गई. ऐसे में भारत को फॉलोऑन (Follow on) बचाने के लिए 378 का लक्ष्य मिला.
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/ind-vs-eng-1st-test-day-3-match-report-team-india-need-121-runs-to-avoid-follow-on-chennai-test-india-vs-england/844038
You must log in to post a comment.