
IPL 2020: वीरेंद्र सहवाग बने गोविंदा, जमकर लिए हारने वाली टीम के मजे,VIDEO
यह भी पढ़ें- IPL 2020 में जलवा बिखेर रही हैं ये Anchors, नजरें हटा नहीं पाएंगे आप
सहवाग ने चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘दोनों टीम (MI और SRH) के खिलाड़ी नए-नए गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की तरह एक दूसरे को नए नए तोहफे देने लगे. पहले रोहित और सूर्य बेकार गेंद पर विकेट गंवा बैठे, फिर उसका पूरा अहसान पांडेजी (मनीष पांड्यजी) ने डिकॉक का कैच छोड़कर चुका दिया, प्यार अंधा होता है. इस तोहफे का डिकॉक ने फुर्सत से इस्तेमाल किया. फिर मुंबई ने अपने रॉकेट लॉन्चर तैयार कर लिए और साइंटिस्ट पोलार्ड, कूंग फूं पांड्या (हार्दिक पांड्या) और उनके भाई क्रुणाल ने वो रॉकेट सफलतापूर्व लॉन्च कर दिया.
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का विकेट उनकी के मुल्क के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लिया तो सहवाग ने विलियमसन के भी मजे लिए और कहा, ‘हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था.’ सहवाग ने चेन्नई और पंजाब के मैच को लेकर भी कॉमेडी की है, उन्होंने कहा कि प्रीति की चिंता का मीटर अब तो टूट ही गया होगा. हर खिलाड़ी ने अच्छा योगदान दिया लेकिन धोनी की सूझबूझ ने मैच को पलट दिया.
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के टॉप-4 में आने पर सहवाग ने कहा कि, ‘ये साल 2020 है और अब कुछ भी हो सकता है. देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया आईपीएल. हेड टू हेड आरसीबी का रिकॉर्ड दिल्ली से बेहतर है, लेकिन ये तब का रिकॉर्ड है जब दिल्ली बिल्ली हुआ करती थी. अब बिल्ली शेर हो गई है. दिल्ली के बल्लेलबाजों को सूखा बॉडीगार्ड यूजी (चहल) उखाड़ सकता है. ये बॉडीगार्ड क्वालिटी में कॉम्प्रोमाइज नहीं करता.
https://zeenews.india.com/hindi/sports/ipl/ipl-2020-virender-sehwag-become-govinda-takes-on-mi-vs-srh-and-csk-vs-kxip-in-funny-video-viru-ki-baithak/760132
You must log in to post a comment.