
IPL 2020 CSK vs RCB: चेन्नई के कप्तान धोनी ने बताई हार की असल वजह
यह भी पढ़ें- IPL 2020: टी20 में सिक्सर किंग बने धोनी, छूआ छक्कों का यह जादुई आंकड़ा
मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में धोनी ने अपने गेंदबाजों को भी जिम्मेदार ठहराया लेकिन वो बल्लेबाजों से ज्यादा निराश दिखे. धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजी करते हुए आखिरी के 4 ओवर्स में हमने अच्छा नहीं किया. हमें अच्छे से खत्म करने की जरूरत थी. बल्लेबाजी हमारे लिए फिक्र का सबब है और इस मैच में भी यह साफ दिखा है. हमें इसे लेकर कुछ करना होगा.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें दूसरे तरीके से खेलना चाहिए था. बड़े शॉट्स लगाने थे चाहे हम आउट क्यों न हो जाएं. ये ऐसी चीज है जो हम आने वाले मैचों में कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने अभी तक टूर्नामेंट में किस तरह का प्रदर्शन किया है और हमारी बल्लेबाजी में छठे ओवर के बाद से कमी रही है.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां हमने अच्छा नहीं किया है और हम किसी रणनीति के साथ नहीं उतरे हैं कि हमें 6 से 14 ओवर के बीच मे गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स के सामने कैसे खेलना है. हम या तो शुरुआत में या आखिर में रन दे रहे हैं. टीम में काफी कमियां हैं.’
(इनपुट-आईएएनएस)
https://zeenews.india.com/hindi/sports/ipl/ipl-2020-csk-vs-rcb-csk-captain-cool-ms-dhoni-is-upset-of-teams-batting-after-defeat-against-rcb/763538
You must log in to post a comment.