
IPL 2020 KXIP vs MI: मोहम्मद शमी को लेकर केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें- RCB की जीत के बाद अनुष्का शर्मा के बेबी बंप वाली ये PHOTO वायरल
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘आप कभी सुपर ओवर के लिए तैयारी नहीं कर सकते. कोई टीम ऐसा नहीं कर सकती. इसलिए आपको गेंदबाज पर भरोसा करना होता है. आप गेंदबाज पर भरोसा करते हो और उम्मीद करते हो कि वह अपनी सहज प्रवृत्ति के अनुसार गेंदबाजी करेगा. वो (शमी) बिलकुल स्पष्ट था, वो 6 यॉर्कर फेंकना चाहता था. उसने शानदार काम किया और हर मैच के साथ बेहतर हो रहा है. ये अहम है कि सीनियर खिलाड़ी टीम को मैच जिताएं.’
मैच में 77 रन की पारी खेलने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए राहुल ने जीत पर खुशी जताई लेकिन कहा कि उनकी टीम इस तरह जीत दर्ज करने की आदत नहीं बनाना चाहती. उन्होंने कहा, ‘ये पहली बार नहीं हुआ. लेकिन हम इस तरह की आदत नहीं बनाना चाहते. आखिर में हम 2 अंक स्वीकार करेंगे. हमेशा वैसा नहीं होता जैसी आप योजना बनाते हो इसलिए आपको नहीं पता कि संतुलित कैसे रहना है.’
राहुल ने कहा कि विकेट थोड़ा धीमा था और इसलिए उन्हें पता था कि पावर प्ले में रन बनाना अहम होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिस (गेल) और (निकोलस) पूरन को जानता हूं. मैं विश्वास करता हूं कि वो स्पिनरों के खिलाफ रन बनाएंगे. क्रिस के आने से बल्लेबाज के रूप में मेरा काम आसान हो गया है.’
(इनपुट-भाषा)
https://zeenews.india.com/hindi/sports/ipl/kxip-captain-kl-rahul-said-mohammad-shami-wanted-to-bowl-six-yorkers-in-super-over-against-mumbai-indians/768927
You must log in to post a comment.