
IPL Auction 2021 से पहले ही हुआ Arjun Tendulkar का सेलेक्शन? इस टीम की जर्सी में आए नजर
मुंबई लगा सकती है अर्जुन पर दांव
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 14 फरवरी को मुंबई में 73वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में 31 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली थी और 41 रन देकर तीन विकेट भी झटके थे. उन्होंने स्पिन गेंदबाज हाशिर दाफेदार के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़े थे. 21 वर्षीय अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने अपनी शानदार पारी के दौरान पांच चौके और आठ छक्के लगाए थे. अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन की बदौलत एमआईजी क्रिकेट क्लब ने इस्लाम जिमखाना को 194 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया था डेब्यू
अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलकर मुंबई की सीनियर टीम में पदार्पण किया था. आज चेन्नई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के लिए उनकी दावेदारी बेहद मजबूत है. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने नीलामी से पहले नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जर्सी में नजर आए हैं.
Video-
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
अर्जुन ने इसकी एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने मुंबई की जर्सी में जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. अर्जुन (Arjun Tendulkar) की इस फोटो के बाद फैंस ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि वे आगामी आईपीएल (IPL) सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेल सकते हैं.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी में कुल 292 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. आईपीएल (IPL) का पिछला सीजन कोरोना वायरस के चलते यूएई में आयोजित किया गया था, लेकिन इस साल बीसीसीआई (BCCI) पहले ही यह बात कह चुका है कि ये सीजन भारत में ही आयोजित होगा.
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/ipl-auction-2021-arjun-tendulkar-sachin-tendulkar-son-mumbai-indians-ipl-2021/850573
You must log in to post a comment.