
JioFiber का डाटा फ्री में 1 महीना करें इस्तेमाल, जानें प्लान
यह ऑफर JioFiber के 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये, 3,999 रुपये और 8,499 रुपये के मासिक प्लान्स पर उपलब्ध है। यदि यूज़र्स एक साथ 12 महीने का प्लान खरीदते हैं तो, उन्हें सभी प्लान्स के साथ 30 दिन तक की अतिरिक्त वैधता प्रदान की जाएगी। ठीक इसी तरह जियो फाइबर यूज़र सेमी-एनुअल पैक खरीदते हैं, जिसमें उन्हें 6 महीने की वैधता मिलती है, तो उन्हें 30 दिन नहीं लेकिन 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी प्रदान की जाएगी। जिसके बाद उन्हें कुल मिलाकर 195 दिन की वैधता प्राप्त होने वाली है। फिलहाल, रिलायंस जियो के मासिक और तीन महीने वाले प्लान के साथ इस तरह को कोई ऑफर पेश नहीं किया गया है।
जियो फाइबर ने पिछले साल अगस्त महीने में अपने प्लान्स में बदलाव किया था, जिसमें यूज़र्स को 399 रुपये के पैक के साथ एक महीने की वैधता प्राप्त होती थी। इस बेस प्लान में अनलिमिटेड अपलोड और डाउनलोड स्पीड 30Mbps पर प्राप्त होती है, जबकि इसके सबसे प्रीमियम प्लान की बात करें, तो 8,499 रुपये के प्लान में 1Gbps अपलोड व डाउनलोड स्पीड में कुल मिलाकर 6,600GB डेटा प्राप्त होता है। इसके साथ इस पैक में Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP, Sony LIV, Zee5, Voot Select जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/jiofiber-now-offering-extra-validity-of-up-to-30-days-with-6-month-annual-plans-1-news-2408303
You must log in to post a comment.