
Kevin Pietersen को England की हार का डर, बोले- टेस्ट सीरीज में 100% जीतेगी टीम इंडिया
पीटरसन ने कहा, ‘भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा. कोहली वापस आ गए हैं. इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है. मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टो को यहां होना चाहिए था, लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां है.’
पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘भारत निश्चित रूप से जीत का दावेदार है. 100 प्रतिशत दावेदार हैं, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है या वे (इंग्लैंड) निश्चित रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ सीरीज शुरू नहीं कर रहे हैं.’
पीटरसन ने कहा, ‘कोहली, एंडरसन, रहाणे कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह देखना होगा. ऑस्ट्रेलिया में रहाणे के के टीम का नेतृत्व करने के बाद कोहली फिर से वापस आ गए हैं. यह एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा होने जा रही है. इस सीरीज के दौरान इस बारे में काफी बातें होगी.’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर है, क्या वह पुजारा को आउट कर पायेंगे? बुमराह भी वापस आ गए है.’
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतेगी. डोमिनिक कार्क ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत सीरीज जीतेगा. मुझे लगता है कि इंग्लैंड भी अब बेहतर स्थिति में है. इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को हराया है और स्टोक्स, आर्चर तथा बर्न्स जैसे खिलाडियों की टीम में वापसी मददगार होगी. इसके बाद भी मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है और सीरीज जीतेगा.’
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/india-vs-england-kevin-pietersen-virat-kohli-ajinkya-rahane-test-series/840583
You must log in to post a comment.