
Manoj Bajpayee क्राइम रिपोर्टर बन खोलेंगे कई राज, शुरू की Dispatch की शूटिंग
‘डिस्पैच’ की शूटिंग शुरू
एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपनी आगामी फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. शनिवार को उन्होंने यह खबर सोशल मीडिया के जरिए साझा की. बाजपेयी की यह फिल्म क्राइम जर्नलिज्म की थ्रिलर कहानी पर आधारित है. अभिनेता ने फिल्म के सेट की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, ‘वहां वापस आना, जहां घर जैसा महसूस होता है. ‘डिस्पैच’ की शूटिंग शुरू.’
कनू बहल कर रहे ‘डिस्पैच’ का निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन तितली फेम निर्देशक कनू बहल कर रहे हैं. यह फिल्म सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इसे रॉनी स्क्रूवाला ने बनाई है और इसकी शूटिंग लंदन, दिल्ली और मुंबई में होनी है.
मनोज ने फिल्म के बारे में दी थी जानकारी
मनोज (Manoj Bajpayee) ने एक बयान में कहा, ‘एक अभिनेता के रूप में मैं उन कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं, जिन्हें मैं बताना चाहता हूं और जिन्हें बताया जाना चाहिए. ‘डिस्पैच’ (Dispatch) एक ऐसी फिल्म है. डिजिटल युग के साथ, हमारी कहानियां अब दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंच सकती है और देखी जा सकती हैं. मुझे विश्वास है कि इस फिल्म में कई कलाकार होंगे, क्योंकि यह हमारे समय के लिए प्रासंगिक है. मैं कनु बहल के साथ सहयोग करना चाह रहा हूं जो बदलते समय के साथ अच्छी तरह से वाकिफ हैं और उनका कहानी कहने के अपने शिल्प पर पूरा नियंत्रण है.’
इस वेब सीरीज में मनोज आएंगे नजर
बता दें, मनोज (Manoj Bajpayee) द फैमिली मैन 2 वेब सीरीज (The Family Man 2) में नजर आएगे. लोगों को उनकी वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज का पहला सीजन लोगों ने काफी पसंद किया था. एक्टर उस सीरीज में श्रीकांत नाम का किरदार निभा रहे थे, जो देश के प्रति और अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में फंसा हुआ था. इसका आने वाला दूसरा सीजन काफी मजेदार होने वाला है. इस सीरीज में साउथ की एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी भी नजर आएंगी. वैसे ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन को इसी साल गर्मियों में रिलीज होना है. वैसे इस सीरीज को जल्दी रिलीज होना था, लेकिन अज्ञात कारणों से इसकी रिलीज टाल दी गई है.
ये भी पढ़ें: Manoj Bajpayee क्राइम रिपोर्टर बन खोलेंगे कई राज, Dispatch से करेंगे डिजिटल धमाका
You must log in to post a comment.