
Moto E7 Power, 5000mAh बैटरी, 4GB रैम फोन की पहली फ्लैश सेल आज 12 बजे Flipkart पर, जानें कीमत
Moto E7 Power Price India Sale Offers
Moto E7 Power के बेसिक वेरिएंट को भारत में 7,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मिल रही है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है। यह फोन कोरल रेड और ताहिती ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। Flipkart पर Bank of Baroda Mastercard के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट का डिस्काउंंट मिल रहा है। फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट को 2,767 रुपये की नो कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है।
Moto E7 Power Specifications
Moto E7 Power ड्यूल-सिम (नैनो) फोन Android 10 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले दिया हुआ है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन 4 जीबी LPDDR4X रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए मोटो ई7 पावर में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.0 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको एफ/2.2 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।Moto E7 Power में प्रीलोडेड कैमरा फीचर्स दिए हैं, जैसे कि पोट्रेट मोड, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, मैक्रो विज़न, मैनुअल मोड और एचडीआर आदि। फोन में Google Lens इंटीग्रेशन के साथ आता है। मोटो ई7 पावर में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Moto E7 Power में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 76 घंटे तक का म्यूज़िक स्ट्रीमिंग, 14 घंटे तक का वीडियो स्ट्रीमिंग और 12 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग देता है। फोन का डायमेंशन 165.06×75.86×9.20mm और भार 200 ग्राम है। कनेक्टिविटी विकल्प के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर की बात करें, तो इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
https://hindi.gadgets360.com/android/moto-e7-power-5000mah-battery-4gb-ram-64gb-storage-cheapest-smartphone-first-flash-sale-today-12pm-february-26-flipkart-7-5000mah-4gb-12-flipkart-news-2378907
You must log in to post a comment.