
Realme C21 फोन 5000mAh बैटरी के साथ 5 मार्च को होगा लॉन्च
Realme C21 के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी पांच पर्सेंट बैटरी में यूजर्स 1.43 घंटे WhatsApp, 4.78 घंटे Spotify, और 1.36 घंटे YouTube का एक्सपीरियंस ले सकता है। इसके अलावा फोन की बाकी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा 5 मार्च को ही होगा। Realme C21 को इससे पहले इंडोनेशियन टेलीकॉम साइट में मॉडल नंबर RMX3201 के साथ स्पॉट किया गया था। इससे संकेत मिलता है कि इंडोनेशिया मार्केट में इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यही सेम मॉडल नंबर थाइलैंड NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट हुआ है।
Realme C21 के बारे में खबर है कि इस फोन को 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट और 2.4GHz WiFi 802.11 b/g/n कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। Realme C21 को Realme UI 1.0 बेस्ड Android 10 के साथ पेश किए जाने की खबर है। हालांकि इस फोन को भारतीय मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/realme-c21-set-to-launch-on-5-march-with-5000mah-battery-india-launch-date-no-imminent-revealed-21-5000mah-5-news-2382399
You must log in to post a comment.