
Sydney में बढ़े Coronavirus के मामले, यहीं होना है IND और AUS के बीच तीसरा टेस्ट मैच
सिडनी (Sydney) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 28 मामले सामने आए. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरा टेस्ट यहां 7 जनवरी से खेला जाना है.
IND vs AUS: बैटिंग में फ्लॉप होने वाले पृथ्वी शॉ ने छोड़ा आसान कैच, गुस्से से लाल हुए कोहली
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, ‘हम अपने मेडिकल एक्सपर्ट्स के संपर्क में हैं. हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सीजन में बायो बबल में ही रखा है. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं लेकिन कोई घबराहट नहीं है.’
यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता, इसी के लिए तो हमने बायो बबल बनाए हैं. महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और आस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है.’
सिडनी (Sydney) में नए मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर ब्रेट ली ने उत्तरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया है. ब्रॉडकास्टिंग टीम के 2 सदस्य जो सिडनी के निवासी हैं वो अपने घर वापस लौट गए हैं.
(इनपुट-भाषा)
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/cricket-australia-on-sydney-coronavirus-outbreak-no-issue-with-scg-test-we-are-monitoring-situation/809693
You must log in to post a comment.