UP: शादी की रस्में बीच में छोड़ अस्पताल पहुंचा कपल, ब्लड डोनेट कर बचाई बच्ची की जान
ब्लड डोनेट करने कोई नहीं आ रहा था आगे
इस घटना की जानकारी ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी और ‘पुलिस मित्र’ आशीष मिश्रा ने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, ‘मेरा भारत महान. एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी, कोई भी रक्तदान करने को सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी. अपनी होती तो शायद कर भी देते. खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई.’
ये भी पढ़ें- सस्ते पेट्रोल की चाह में सीमा पार जा रहे भारतीयों को झटका, नेपाल ने उठाया ये कदम
पुलिस अधिकारी ने शेयर की फोटो
यूपी पुलिस के अधिकारी आशीष मिश्रा ने रक्तदान करते हुए कपल की फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों शादी की पोशाक में नजर आ रहे हैं. फोटो में दूल्हा एक स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है और ब्लड डोनेट कर रहा है, जबकि शादी के जोड़े में दुल्हन पास ही खड़ी नजर आ रही है. हालांकि आशीष मिश्रा ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये ये घटना कब और कहां की है.
मेरा भारत महान |
एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी,कोई भी रक्तदान करने को सामने नही आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी,अपनी होती तो शायद कर भी देते,
खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचायी |
Jai Hind,#PoliceMitra #UpPoliceMitra #BloodDonation pic.twitter.com/tXctaRe1nR— Ashish Kr Mishra (@IndianCopAshish) February 22, 2021
लाइव टीवी
सोशल मीडिया पर हो रही कपल की तारीफ
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कपल की खूब तारीफ हो रही है. फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये लोग मिसाल हैं, सबको जगाना चाहिए, आम जन के लिए.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अपने बड़े दिन को यादगार बनाने का सबसे अच्छा तरीका.’ वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ‘महान उदाहरण है… दंपत्ति को सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं.’