
Vinesh Phogat ने पूर्व World Champion को हराकर Wrestling में जीता Gold Medal
रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने रविवार के दिन 53 किलो भार वर्ग में साल 2017 की वर्ल्ड चैंपियन वनेसा कालादजिंस्की (Vanesa Kaladzinskaya) को हराकर गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें- AUS के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘भारत ने इंग्लैंड की इस कमजोरी का फायदा उठाया’
वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज भारतीय महिला पहलवान को 7वें स्थान पर काबिज बेलारूस (Belarus) की खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन 10-8 कर बढ़त कायम करने के बाद उन्होंने विपक्षी रेसलर को चारों खाने चित्त करते हुए मुकाबला जीत लिया.
It is a winning return for #TOPSAthlete @Phogat_Vinesh as she wins the gold medal in the women’s 53 kg at the #OutstandingUkrainianWrestlersAndCoachesMemorial event after beating World #7 and 2017 World Champion Vanesa Kaladzinskaya 10-8 in the final. #wrestling pic.twitter.com/z3eQbTYZBs
— SAIMedia (@Media_SAI) February 28, 2021
विनेश फोगाट ने मुकाबले की शुरुआत में बाएं पैर से किए हमले के दम पर 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. फिर किलादजिंस्की ने शानदार चाल चल कर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया. ब्रेक से 10 सेकेंड पहले विनेश ने 2 और प्वॉइंट जुटाकर 6-4 कर बढ़त हासिल कर ली.
ब्रेक के बाद कालादजिंस्की ने विनेश पर दबाव बनाने के बाद 4 अंक हासिल कर बढ़त बना ली लेकिन भारतीय रेसलर ने एक बार फिर 4 अंक के दाव के साथ 10-8 की बढ़त कायम कर ली. विनेश ने इसके बाद विरोधी खिलाड़ी को इस तरह से चित्त किया कि उसके पास उठने का कोई मौका नहीं था.
साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से इस खेल में आई रुकावट के बाद विनेश का ये पहला मुकाबला था. वो टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वालीफाई करने वाली इकलौती भारतीय महिला पहलवान है.
https://zeenews.india.com/hindi/sports/vinesh-phogat-gold-medal-ukraine-world-champion-vanesa-kaladzinskaya-ukraine-wrestling-event-ukrainian-wrestlers-and-coaches-memorial-tournament-in-kiev/857198
You must log in to post a comment.