
Virender Sehwag बोले, T Natarajan को नहीं था Team India की तरफ से खेलने का यकीन
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) भारत में ही आयोजित किया जाएगा. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस टूर्नामेंट के लिए टी नटराजन (T Natarajan) का नाम सुझाया है. सहवाग के मुताबिक नटराजन के शामिल होने से टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें- टी-20 सीरीज जीतने पर T Natarajan ने दिया इमोशनल रिएक्शन, देखिए ट्वीट
सहवाग बोले, ‘अगर टी नटराजन टी-20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के साथ खेलेंगे तो भारतीय बॉलिंग लाइन-अप काफी मजबूत हो जाएगी. टी-20 फॉर्मेट कुछ इस तरह का है जिसमें जो गेंदबाज आज कम रन लुटा रहा है, तो कल उनकी गेंद की धुनाई भी होगी.’
सहवाग ने आगे कहा, ‘हालांकि उनका (नटराजन) गेंद फैंकने का तरीका बेहद शानदार है, भले ही वो यॉर्कर हो, धीमी गेंद या फिर लेंथ बॉल. बुमराह के पास भी ऐसी ही काबिलियत है. उन्हें इस टूर के बाद ये अहसास होगा कि ये दौरा उनके करियर में क्या बदलाव लेकर आया है. हर कोई उनसे सीखना चाहेगा और उनकी तरह बनना चाहेगा.’
वीरेंद्र सहवाग ने टी नटराजन के बारे में बड़ा खुलासा किया है कि, ‘उन्होंने (नटराजन) कभी मुझे बताया था कि उनका सपना है कि वो भारत के लिए खेलें, लेकिन उन्हें खुद इस बात का यकीन नहीं था कि वो कभी आईपीएल (IPL) या टीम इंडिया में खेल सकते हैं.’
https://zeenews.india.com/hindi/sports/cricket/virender-sehwag-said-t-natarajan-never-believed-that-he-could-ever-play-for-india-also-suggest-to-include-in-t20-world-cup-2021/801903
You must log in to post a comment.